छिंदवाड़ा। जिले में गणतंत्र दिवस के मौके पर चौरई में कार्यक्रम के दौरान भाजपा के पूर्व विधायक रमेश दुबे को एसडीएम ने CAA पर बोलने से रोक दिया था. जिसके चलते दुबे ने 12 घंटे का मौन उपवास भी रखा था और कार्रवाई की मांग की, लेकिन प्रदेश सरकार ने एसडीएम के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. इस पूरे मामले पर पूर्व विधायक ने कहा है कि, अगर जल्द ही एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपेंगे.
पूर्व विधायक को CAA पर बोलने के रोकने का मामला, SDM पर कार्रवाई की मांग पर अड़े रमेश दुबे - former MLA Ramesh Dubey
गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में बीजेपी के पूर्व विधायक को एसडीएम चौरई ने सीएए पर बोलने से रोक दिया था, इस मामले में पूर्व विधायक ने एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है, साथ ही उन्होंने कहा है कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो वे राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेगे.
पूर्व विधायक ने बुलाई प्रेस कांफ्रेंस
प्रदेश सरकार द्वारा एसडीएम पर कोई कार्रवाई नहीं होने पर छिंदवाड़ा के बीजेपी कार्यालय में वरिष्ठ नेताओं और पूर्व विधायकों की उपस्थिति में एसडीएम के खिलाफ बीजेपी ने मोर्चा खोल दिया है.
Last Updated : Feb 5, 2020, 7:44 PM IST