छिंदवाड़ा। लॉकडाउन 4.0 चल रहा है, इस दौरान शहर की सभी दुकानें खोल दी गई हैं. फिर भी लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लगभग सौ लोगों पर पुलिस और निगम ने चालानी कार्रवाई की है. वहीं सीएसपी ने छिंदवाड़ा की जनता का आभार व्यक्त किया है.
बेवजह घर से बाहर निकलने वालों पर चली चालान की लाठी, 100 लोगों पर हुई कार्रवाई - india fights corona
लॉकडाउन 4.0 में बेवजह बाहर निकलने वालों पर पुलिस ने कार्रवाई की है, वहीं लॉकडाउन में सहयोग करने वालों का पुलिस ने आभार व्यक्त किया है.
छिंदवाड़ा में शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक टोटल लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस और निगम द्वारा संयुक्त चालानी कार्रवाई कर रही है. इस दौरान नियमों का उल्लंघन कर रहे लोगों पर कार्रवाई करते हुए, लगभग 100 लोगों के चालान काटे गए हैं. छिंदवाड़ा में अभी कोरोना वायरस का कोई पॉजिटिव मरीज नहीं है. हालांकि गुना के पांच पॉजिटिव मामले सामने आए थे, जिसमें से चार लोग ठीक हो चुके हैं और एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है.
सीएसपी अशोक तिवारी ने आम जनता का आभार व्यक्त किया है, उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान जनता काफी सहयोग कर रही है. जिसके लिए उन्होंने उनका धन्यवाद किया और कहा कि वो अपने घरों पर ही सुरक्षित रहें बहुत जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलें.