छिंदवाड़ा। निर्वाचन कार्य में लगी वैन को अज्ञात ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में वैन में बैठा ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
निर्वाचन कार्य में लगा वाहन दुर्घटनाग्रस्त, ड्राइवर गंभीर रूप से घायल - mp news
निर्वाचन कार्य में लगी वैन को अज्ञात वाहन की टक्कर से दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हादसे में ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हो गया
जानकारी के मुताबिक, अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के रूट क्रमांक 8 बारहहीरा सेक्टर में वैन को दिव्यांगों को मतदान केद्रों तक लाने और ले जाने के लिए लगाया गया था. बताया जा रहा है कि 29 अप्रैल को ड्राइवर रात 8 बजे वापस अमरवाड़ा कंट्रोल रूम जा रहा था, तभी गांव पिपरिया राजगुरू के पास एक अज्ञात ट्रैक्टर ड्राइवर ने वैन को ट्क्कर मार दी. जिससे वाहन चालक रमेश तावड़े गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अज्ञात ट्रैक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.