मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर से छिंदवाड़ा पहुंचा युवक निकला कोरोना पॉजिटिव, SDM ने की पुष्टि - Health Department

इंदौर से छिंदवाड़ा पहुंचे एक युवक की कोरोना जांच पॉजिटिव निकली है, जिसके बाद से प्रशासन हरकत में आ गया है, क्योंकि युवक दो से तीन जगह रहकर आया है. वहीं प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम युवक के संपर्क में आए लोगों की जांच करने में जुटी है.

A young man who came to Chhindwara from Indore turned out to be Corona positive
इंदौर से छिंदवाड़ा आया युवक निकला कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Apr 3, 2020, 8:27 AM IST

Updated : Apr 3, 2020, 4:16 PM IST

छिंदवाड़ा। जिले के गुलाबरा में रहने वाले एक युवक कोरोना पॉजिटिव निकला है. जिसकी उम्र 36 वर्ष बताई जा रही है. युवक इंदौर में वाणिज्य कर विभाग में पदस्थ है, जो इलाज कराने के लिए 2 दिन पहले गुलाबरा में अपनी बहन के घर आया था, युवक ने 2 दिन गुलाबरा, 2 दिन लालबाग, 2 दिन ग्राम मालहन वाडा और 7 दिन छिंदवाड़ा में बिताया है. जिसके बाद प्रशासन युवक के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों की जांच कर रहा है.

इंदौर से छिंदवाड़ा आया युवक निकला कोरोना पॉजिटिव

बता दें कि छिंदवाड़ा से 9 सैंपल भेजे गए, जिसमें से 3 सैंपल नेगेटिव आए थे. वहीं गुरुवार को और 3 सैंपल भेजे गए थे, उसमें से ये एक सैंपल पॉजिटिव आया है. एसडीएम ने बताया कि उन्हें नहीं पता था कि ये शहर कब आया, जब अस्पताल में भर्ती हुआ तब इसकी सूचना पुलिस को मिली. जिसके बाद पुलिस टीम और स्वास्थ्य विभाग की टीम व्यक्ति के संपर्क में आने वाले लोगों की जांच के लिए रवाना हो गई है.

Last Updated : Apr 3, 2020, 4:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details