छिंदवाड़ा। जिले के देलाखारी चौकी में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने खुद को चाकू मार कर घायल कर लिया है. घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला एकतरफा प्यार का बताया जा रहा है, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
एकतरफा प्यार में युवक ने खुद को चाकू मारकर किया घायल, इलाज जारी - छिंदवाड़ा क्राइम न्यूज
छिंदवाड़ा के देलाखारी चौकी इलाके में एक प्रेमिका ने प्रेमी को बुलाकर दरवाजा बंद कर लिया, जिससे दिल टूटे प्रेमी ने खुद को चाकू मार घायल कर लिया.
![एकतरफा प्यार में युवक ने खुद को चाकू मारकर किया घायल, इलाज जारी man injured himself by stabbing him in chhindwara](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5598665-thumbnail-3x2-k.jpg)
घायल युवक ने बताया कि पास के ही गांव में रहने वाली उसकी प्रेमिका उसे मिलने के लिए बुलाई थी, लेकिन जब वह वहां पहुंचा तो उसने उसे देख दरवाजा बंद कर लिया. इसी से परेशान होकर उसने खुद को चाकू मारकर घायल कर लिया.
वहीं युवती के पिता ने बताया कि युवक उनके घर पर मोबाइल चोरी करने आया था, तो उसे पकड़ लिया गया और पुलिस के आने तक उसे कमरे में बंद कर दिया. पुलिस के डर से उसने खुद को चाकू मार लिया उनकी बेटी के साथ उसका कोई संबंध नहीं है. उन्हें बदनाम करने की कोशश कर रहा हैं.
देलाखारी चौकी प्रभारी भारती मसराम ने कहा कि युवक और युवती के पिता के बयान के अनुसार मामले की जांच शुरू कर दी गई हैं. फिलहाल युवक का इलाज चल रहा है और वह खतरे से बाहर हैं.