छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा में लॉकडाउन के दौरान छिंदवाड़ा-नरसिंहपुर मार्ग एनएच 547 में दूल्हा देव बंजारी घाट के पास टमाटर से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया.
छिंदवाड़ा- नरसिंहपुर मार्ग पर टमाटर से भरा ट्रक पलटा
छिंदवाड़ा -नरसिंहपुर मार्ग NH-547 पर एक टमाटर से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रक में लदा 6 सौ कैरेट टमाटर मौके पर बिखर गया.
टमाटर से भरा ट्रक पलटा
दरअसल, ट्रक महाराष्ट्र नांदेड़ से टमाटर भरकर यूपी लखनऊ जा रहा था, जिसमें 600 कैरेट से ज्यादा टमाटर थे. राहगीरों ने हादसे की सूचना हर्रई थाना को दी. जिसके बाद मौके पर पुलिस और एनएच एंबुलेंस के कर्मचारियों ने पहुंचकर ड्राइवर को ट्रक से बाहर निकाला और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया.