छिंदवाड़ा। युवतियों को प्रेमप्रसंग में फंसाकर शोषण करने के कई मामले सामने आने के बाद भी लोग सबक लेने को तैयार नहीं हैं. ऐसा ही एक मामला छिंदवाड़ा में सामने आया है. कोतवाली पुलिस ने बताया है कि मनीष श्रीवास्तव नाम का युवक छिंदवाड़ा में नौकरी करता था. उसने छिंदवाड़ा के सोनपुर रोड में रहने वाली एक महिला को पहले अपने प्रेमजाल में फंसाया और फिर डिंडोरी में पार्टनरशिप में हॉस्पिटल खोलने के लिए उससे एक करोड़ 30 लाख रुपये लेकर रफूचक्कर हो गया. मनीष ने महिला को पार्टनरशिप में अस्पताल खोलने की बात कहकर एक प्रोजेक्ट तैयार किया. इसके बाद महिला से मनीष संबंध बढ़ाता गया और रुपये ऐंठता रहा.
महिला ने और रुपये देने से इनकार किया तो धमकी दी :जबलपुर के साउथ सिविल लाइन में रहने वाले इस शख्स ने छिंदवाड़ा में नौकरी करने के दौरान महिला का दैहिक शोषण किया. इसके बाद उसके अश्लील वीडियो, एमएमएस तैयार कर उससे पैसा हड़पना शुरू कर दिया. मोटी रकम लेने के बाद भी जब लगातार मांग बढ़ती गई तो महिला ने इंकार कर दिया. इसके बाद मनीष ने भोपाल में रहने वाले अपने दोस्त कुलभूषण को फर्जी आईबी का अफसर बनाया और उसके पति तक वीडियो, फोटो पहुंचाने की धमकी देकर महिला से कुल एक करोड़ तीस लाख रुपए हड़प लिए. इतने रुपये लेने के बाद भी दोनों युवक डिमांड करते रहे. जिस पर महिला ने मामले की शिकायत थाने में लिखित रूप से दर्ज कराई.