छिंदवाड़ा। पुलिस ने अवैध हथियार और विस्फोटक सामग्री के साथ अर्जुन सिंह वंशीवार नामक के एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि चंदनगांव इलाके में एक व्यक्ति भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक सामग्री लेकर जा रहा है जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है.
विस्फोटक सामाग्री और अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो छिंदवाड़ा में बड़े-बड़े ज्वेलर्स को निशाना बनाने की तैयारी में था. आरोपी युवक उत्तरप्रदेश के आगरा का रहने वाला है, कुछ दिनों से छिंदवाड़ा के मेघासिवनी गांव में रहता था.
पुलिस को युवक के पास से एक नक्शा भी मिला है, जिसमें शहर के बड़े ज्वेलरी शोरुम के नाम थे. वहीं आरोपी ने विस्फोटक सामाग्री राजस्थान से लाना कबूल किया है. आरोपी के पास से विस्फोट करने की ऑटोमेटिक डिवाइस, जिलेटिन रॉड, डेटोनेटर, दो जिंदा कारतूस, देशी कट्टा, टायगन, चोरी की बाइक के अलावा कई हथियार मिले हैं.
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो और उसके साथियों के साथ मिलकर चोरी और लूट की कई वारदातों को अंजाम दिया है. पुलिस ने आरोपी को रिमांड में लिया है और उसके बालाघाट व राजस्थान के संपर्कों को खंगाला जा रहा है.