छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा जिले के सौंसर विधानसभा के ग्राम भगोरी में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्माणाधीन पुलिया की देखरेख करने वाले एक मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज, जांच शुरू कर दी है.
छिंदवाड़ा: पश्चिम बंगाल से आये मजदूर की करंट लगने से हुई मौत - West Bengal laborer
छिंदवाड़ा जिले की सौंसर विधानसभा के ग्राम भगोरी में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत निर्माणाधीन पुलिया की देखरेख करने वाले मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई.
दरअसल, छिंदवाड़ा जिले के सौंसर विधानसभा क्षेत्र में स्थित ग्राम भगोरी में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत एक पुलिया का निर्माण कराया जा रहा है. लेकिन कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण और लॉकडाउन के चलते निर्माण कार्य बीच में ही बंद हो गया था. पश्चिम बंगाल से आए मजदूर दुर्गादास को पुल के पास रखी सामग्री की देखरेख के लिए छोड़ दिया गया था, जो वहां रखे सामान का देख रेख करते थे.
थाना प्रभारी सियाराम ने बताया कि, मजदूर दुर्गाराम पश्चिम बंगाल का रहने वाला है, जो प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाई जा रही पुलिया में काम कर रहा था. लेकिन काम बंद होने के कारण उसे देखरेख के लिए वही छोड़ा गया था. जहां पानी के मोटर को ठीक करते वक्त करंट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई.