छिंदवाड़ा।लॉकडाउन के बीच छिंदवाड़ा में सर्किट हाउस के पास बनी पानी की टंकी में एक शराबी महिला चढ़कर जमकर उत्पात मचाया. वहीं लॉकडाउन के चलते गलियां सूनसान थी. जिसके चलते काफी समय तक किसी को पता तक नहीं चल पाया था. हालांकि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी.
शराब के नशे में पानी की टंकी पर चढ़ी महिला, जमकर किया हंगामा - Alcoholic woman's commotion in circuit house in Chhindwara
लॉकडाउन के बीच छिंदवाड़ा में सर्किट हाउस के पास बनी पानी की टंकी में एक शराबी महिला चढ़कर जमकर उत्पात मचाया. वहीं लॉकडाउन के चलते गलियां सूनसान थीं. जिसके चलते काफी समय तक किसी को पता तक नहीं चल पाया था.
![शराब के नशे में पानी की टंकी पर चढ़ी महिला, जमकर किया हंगामा Uproar in a water tank](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7151636-thumbnail-3x2-i.jpg)
बता दे कि शराबी महिला पानी की टंकी में चढ़कर जब हंगामा करना शुरु किया. उसके बाद आसपास के लोगों का ध्यान उसकी तरफ गया. लिहाजा स्थानीय लोगों ने फौरन इसकी सूचना पास के ही पुलिस स्टेशन में दिया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला किसी तरह समझाकर नीचे उतारा.
पुलिस के मुताबिक महिला का कहना था कि उसके पास पैसे नहीं है इसलिए वह परेशान चल रही है. हालांकि महिला काफी शराब के नशे में थी. पुलिस ने समझा-बुझाकर काफी मशक्कत के बाद किसी तरह नीचे उतारा. स्थानीय लोगों ने बताया कि ये महिला लोगों के घरों में काम करती है. लेकिन आए दिन शराबी पीती रहती है. वहीं मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने आपस में चंदा जुटाकर महिला को कुछ रुपए दिए. लेकिन सवाल ये है कि जब महिला के पास पैसे ही नहीं हैं. तो शराब कहां से पी रही है. लिहाजा पुलिस जांच कर रही है.