मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

14 साल की बच्ची कई दिनों से खा रही थी बाल, ऑपरेशन कर डॉक्टरों ने निकाला ढाई किलो का गुच्छा - बाल

जिला अस्पताल में मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की टीम ने की टीम ने 14 साल की बच्ची के पेट से करीब ढ़ाई किलो बालों का गुच्छा निकाला है.

a-bunch-of-hair-has-been-removed-from-the-stomach-of-a-14-year-old-girl-in-chhindwara
14 साल की बच्ची कई दिनों से खा रही थी बाल

By

Published : Dec 1, 2019, 11:24 AM IST

Updated : Dec 1, 2019, 11:53 AM IST

छिन्दवाड़ा। जिला अस्पताल में एक बच्ची के पेट से ढ़ाई किलो का बाल का गुच्छा निकलने का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. बच्ची को लंबे समय से बाल खाने की आदत थी. पेट दर्द की शिकायत के बाद डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर बाल का गुच्छा बाहर निकाला. बच्ची की उम्र 14 वर्ष है.

सर्जन डॉ. विनीत मंडराह ने बताया कि लगभग एक सप्ताह पहले 14 साल की एक बच्ची को परिजन पेट दर्द की शिकायत के चलते अस्पताल लाए थे. बच्ची की जांच कराने के बाद पता चला कि उसके पेट में बालों का गुच्छा जमा है. ढाई घंटे चले ऑपरेशन के बाद बच्ची के पेट से बाल बाहर निकाले गए. पिछले लगभग छह माह से बच्ची पेट दर्द से परेशान थी. ऑपरेशन के बाद अब वो स्वस्थ है.

बच्ची लम्बे समय से खा रही बाल

सर्जन के मुताबिक पाचन क्रिया में बाल छूट जाते हैं और पेट में इनका गुच्छा बन जाता है. बच्ची के पेट से निकले बालों की मात्रा से स्पष्ट है कि वो लम्बे समय से बाल खा रही है. इसकी जानकारी परिजनों को भी नहीं थी.

Last Updated : Dec 1, 2019, 11:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details