छिंदवाड़ा। जिले में कोरोना संक्रमण के नए मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. यहां बीते 24 घंटे में संक्रमण के 96 नए पॉजिटिव मामले रिपोर्ट किए गए हैं. वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 712 हो गई है, जबकि कई मरीज इलाज के लिए बाहर जा चुके हैं.
712 एक्टिव मामले
जिले में शनिवार को 96 नए संक्रमित मरीज मिलने के बाद 712 एक्टिव मामले हो गए हैं, जबकि एक व्यक्ति की संक्रमण से मौत हो गई है. शहर के श्मशान घाटों में 34 लोगों का कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया गया है. जिनमें परतला के मोक्षधाम में 32 लोगों का और अंबाड़ा व सौंसर में 1-1 लोगों का अंतिम संस्कार किया गया है. वहीं, शनिवार को 69 लोग की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जो स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं.
459 कंटेनमेंट जोन
जिले में संक्रमण के सबसे अधिक मामले सौंसर और पांढुर्णा में बताए जा रहा हैं, फिलहाल, यहां 459 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. अकेले छिंदवाड़ा नगर निगम क्षेत्र के 18 वार्डो का निर्धारित क्षेत्र शनिवार को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. जिले में हर दिन 23 सौ से 24 सौ लीटर ऑक्सीजन की खपत सरकारी अस्पताल में हो रही है, तो वहीं निजी अस्पतालों में 1000 से 1500 लीटर की खपत हो रही है.
कोरोना के 96 नए पॉजिटिव मामले रिपोर्ट, 34 मृतकों का अंतिम संस्कार
कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी लगातार जारी है. शहर में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 712 हो गई है.
कोरोना के 96 नए पॉजिटिव मामले
टीकाकरण महोत्सव! कोरोना खौफ के बीच बिना टीका लगवाये मायूस लौटे लोग
दवाइयों की लगातार होती कमी
जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है, ऐसे में यहां दवाइयों की कमी साफ नजर आने लगी है. जिले में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी लगातार जारी है. इसके अलावा फेबीफ्लू भी लोगों को आसानी से नहीं मिल रही है. वहीं, जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड के सभी बेड फुल हैं. हालात ये हैं कि, मरीजों को जमीन पर लिटाकर इलाज किया जा रहा है.