मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बारिश से भीगने के बाद गेहूं के परिवहन में जुटा जिला प्रशसान, 90 फीसदी काम हुआ पूरा - Crop Purchase Center in chhindwara

छिंदवाड़ा में फसल की अच्छी पैदावार होने से किसानों में खुशी की लहर है. खरीदी केंद्रों पर खुले में रखी उपज का 90 फीसदी परिवहन हो गया है, बचे हुए गेहूं को जल्द ही सुरक्षित जगह भेजने की बात जिला प्रशासन ने कही है.

Transport of wheat
गेहूं का परिवहन

By

Published : Jun 6, 2020, 3:34 AM IST

छिंदवाड़ा। प्रदेश के कई जिलों में इस बार गेहूं की बंपर पैदावार हुई है, जिसमें छिंदवाड़ा जिला भी शामिल है. जिले में अब तक के इतिहास में सबसे ज्यादा गेहूं की उपज हुई है. 105 गेहूं खरीदी केंद्रों पर 29 हजार से ज्यादा किसानों ने गेहूं बेचा है. कलेक्टर का कहना है कि, उपज का 90 फीसदी परिवहन हो गया है, बाकी बचा हुआ गेहूं तीन दिन में परिवहन हो जाएगा.

गेहूं का परिवहन

प्रदेश के कई जिलों में निसर्ग तूफान की वजह से हुई बारिश से गेहूं भींग गया है. गेहूं भीगने से शासन और प्रशासन को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा है. समय पर परिवहन नहीं होने और खुले में उपज रखे जाने की वजह से यह नुकसान हुआ है. फिलहाल उपज का परिवहन होने लगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details