छिंदवाड़ा।सिवनी जिले में हुई मॉब लिंचिंग में दो आदिवासियों की मौत के बाद आरोपियों की धरपकड़ जारी है. पुलिस ने अब तक 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही राज्य सरकार ने दोनों मृतकों के परिजनों को आर्थिक मदद उपलब्ध कराई है और दैनिक वेतनभोगी के रूप में नौकरी पर भी रख लिया है. इस पूरे मामले में प्रियंका गांधी वाड्रा ने एमपी कांग्रेस की ट्वीट को रीट्वीट कर एमपी की शिवराज सरकार को घेरा है. कांग्रेस ने युवकों की मौत से पहले का आखिरी वीडियो बताते हुए एक वीडियो भी ट्वीट किया है.
ये है मामला :बता दें कि सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात 2:30 बजे सिमरिया गांव में कुछ युवकों को गाय काटने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचे युवकों ने 3 आदिवासियों को बेदम पीटा था. इसमें 2 आदिवासियों ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया था. एक आदिवासी का इलाज जारी है. इस घटना के विरोध में बरघाट के कांग्रेस विधायक अर्जुन सिंह ककौड़िया ने नेशनल हाईवे 44 में चक्का जाम कर आरोप लगाया था कि हमलावर बजरंग दल के कार्यकर्ता हैं. पुलिस ने इस मामले में 20 किलो मांस की जब्त किया था, जिसे जांच के लिए भेजा है.
नौ आरोपी गिरफ्तार, बाकी की तलाश :सिवनी मॉब लिचिंग मामले में पुलिस ने अब तक 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. प्रदेश सरकार की तरफ से मृतकों के आश्रितों को 8.25-8.25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की है. इस मामले में पुलिस ने मंगलवार को 9 आरोपियों को धर दबोचा था, वहीं बुधवार को पांच और आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. कुरई पुलिस ने घायल बृजेश बट्टी के बयान के आधार पर 6 नामजद और 12 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया है. जिसमें से 14 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. अन्य 4 की तलाश जारी है.