मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बदलेगा छिंदवाड़ा का स्वरूप, 7 करोड़ की राशि आवंटित - भरता देव

भरता देव को संवारने की कवायद शुरू की जा रही है ताकि शहरवासी अपने परिवार के साथ यहां आकर अच्छा समय बिता सकें. इसे एक पिकनिक स्पॉट बनाने के साथ-साथ एक बायोडायवर्सिटी पार्क के रूप में भी विकसित किया जाएगा.

chhindwara

By

Published : Feb 10, 2019, 10:16 AM IST

छिंदवाड़ा। पर्यटन की दृष्टि से जिले को आकर्षक बनाने के लिए कई नए प्रोजेक्ट लाए जा रहे हैं. इसी के चलते छिंदवाड़ा के भरता देव के सौंदर्यीकरण के लिए 7 करोड़ का प्रोजेक्ट रखा गया है. वन विभाग ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भरता देव को बायोडायवर्सिटी पार्क बनाने का फैसला किया है.

जिले के पास बने इस धार्मिक स्थल का कायाकल्प और सौंदर्यीकरण होने जा रहा. भरता देव को संवारने की कवायद शुरू की जा रही है ताकि शहरवासी अपने परिवार के साथ यहां आकर अच्छा समय बिता सकें. इसे एक पिकनिक स्पॉट बनाने के साथ-साथ एक बायोडायवर्सिटी पार्क के रूप में भी विकसित किया जाएगा. पिकनिक मनाने के लिए आए लोगों को पर्यटन के बारे में जानकारी दी जाएगी और पर्यावरण के लिए जागरूक किया जाएगा. साथ ही उन्हें वनों में पाए जाने वाली औषधियों के बारे में भी जानकारी दी जाएगी.

भरता देव।

यहां पर बच्चों के लिए मनोरंजन गार्डन और झूले लगाए जाएंगे. फूड स्टॉल भी लगेंगे इसके साथ ही डैम में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए नाव रखी जाएगी. यहां एक जैविक पार्क भी रहेगा जहां आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां मिलेंगी, वहीं वन्यजीवों के रेस्क्यू सेंटर भी तैयार किए जा सकते हैं. 15 हेक्टेयर के क्षेत्र में फैले हुए भरता देव को दो हिस्सों में तैयार किया जाएगा. एक हिस्से में बायोडायवर्सिटी पार्क तो वहीं दूसरे हिस्से में पर्यटकों के बैठने और घूमने की व्यवस्था की जायेगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details