मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खुद को गोली मारकर 61 साल के बुजुर्ग ने की आत्महत्या - Chhindwara news

देहात थाना क्षेत्र के लोहा निवासी डब्ल्यूसीएल के रिटायर्ड कर्मचारी का खून से लथपथ शव उनके ही घर के छत पर मिला था, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

61 year old commits suicide
61 साल के बुजुर्ग ने की आत्महत्या

By

Published : Mar 3, 2021, 10:20 AM IST

छिंदवाड़ा। जिले के देहात थाना क्षेत्र के लोहा निवासी डब्ल्यूसीएल के रिटायर्ड कर्मचारी का खून से लथपथ शव उनके ही घर के छत पर मिला था. कर्मचारी की मौत सिर पर गोली लगने से हुई है, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एक देसी कट्टा भी जब्त किया है. प्राथमिक जांच में सामने आया है कि बुजुर्ग ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है.

मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी संजीव कुमार विकी ने बताया है कि डब्ल्यूसीएल से रिटायर्ड कर्मचारी 61 साल के प्रदीप शुक्ला पिछले 2 सालों से अकेले रहते थे, शायद इसी कारण से मानसिक तनाव के चलते उन्होंने आत्महत्या की होगी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दो बेटों ने भी की थी आत्महत्या, पत्नी भी नहीं थी साथ

पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि जून 2006 में मृतक प्रदीप शुक्ला के छोटे बेटे ने 13 साल की उम्र में पेपर बिगड़ने की वजह से आत्महत्या की थी, तो वहीं 2007 में बड़े बेटे ने 21 साल की उम्र में फांसी लगाकर जान दे दी थी. पिछले कुछ सालों से पत्नी उसे छोड़कर अपने परिजनों के पास चली गई, इन्हीं सब बातों को लेकर अक्सर वह तनाव में रहते थे. उनकी तीन बेटियां भी हैं, जिनकी शादी हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details