छिंदवाड़ा। जिले के देहात थाना क्षेत्र के लोहा निवासी डब्ल्यूसीएल के रिटायर्ड कर्मचारी का खून से लथपथ शव उनके ही घर के छत पर मिला था. कर्मचारी की मौत सिर पर गोली लगने से हुई है, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एक देसी कट्टा भी जब्त किया है. प्राथमिक जांच में सामने आया है कि बुजुर्ग ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है.
मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी संजीव कुमार विकी ने बताया है कि डब्ल्यूसीएल से रिटायर्ड कर्मचारी 61 साल के प्रदीप शुक्ला पिछले 2 सालों से अकेले रहते थे, शायद इसी कारण से मानसिक तनाव के चलते उन्होंने आत्महत्या की होगी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.