छिंदवाड़ा।स्ट्रीट वेंडर स्कीम के तहत छिंदवाड़ा जिले में 22 हजार 272 लोगों का पंजीयन हुआ था जिसमें से कुल स्वीकृत अनुमोदित आवेदन 14 हजार 194 और 7 हजार 874 निरस्त किए गए हैं. वहीं 10 हजार 1 प्रकरण बैंक में लोन हेतु भेज दिए गए हैं लेकिन अभी भी 5 हजार 885 आवेदन है बैंकों में पेंडिंग है.
स्ट्रीट वेंडर स्कीम के तहत छिंदवाड़ा में 5,885 प्रकरण बैंकों में पेंडिंग - स्ट्रीट वेंडर स्कीम
स्ट्रीट वेंडर स्कीम के तहत छिंदवाड़ा जिले में 22 हजार 272 लोगों का पंजीयन हुआ था जिसमें से कुल स्वीकृत अनुमोदित आवेदन 14 हजार 194 और 7 हजार 874 निरस्त किए गए हैं. वहीं 10 हजार 1 प्रकरण बैंक में लोन हेतु भेज दिए गए हैं लेकिन अभी भी 5 हजार 885 आवेदन है बैंकों में पेंडिंग हैं.
प्रधानमंत्री पथ विक्रेता योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को 10 हजार का कर्ज खुद का व्यवसाय स्थापित करने के लिए प्रदान करना है. कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से लगे लॉकडाउन के कारण जिन छोटे व्यापारियों का व्यवसाय प्रभावित हुआ उन्हें फिर से व्यवसाय स्थापित करने के लिए शासन ने यह योजना चलाई है. लगभग चार महीने में अभी तक छिंदवाड़ा जिले में 5885 हितग्राहियों की कागजी कार्यवाही की प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी लोन हासिल नहीं हो पाया है.
स्ट्रीट वेंडर योजना के तहत छिंदवाड़ा जिले में 22 हजार 272 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें से कुल सत्यापित आवेदन 21 हजार 734 है जिसके बाद छिंदवाड़ा जिले में कुल स्वीकृत आवेदन की संख्या 14 हजार 194 तथा निरस्त आवेदन की संख्या 7 हजार 874 है. वहीं नगर पालिका निगम द्वारा जिलेभर से 10 हजार 1 आवेदन बैंक को लोन के लिए भेज दिए गए थे पर अभी भी लगभग 5 हजार 885 प्रकरणों का मामला बैंकों में निलंबित है. वहीं 7 हजार 114 लोगों को बैंक द्वारा स्वीकृत प्रकरण की संख्या है.