छिंदवाड़ा। जिला प्रशासन WCL की पेंच और कन्हान इलाके में 53 शिथिल कोयला खदानों पर कार्रवाई करते हुए लीज निरस्त करेगा. जिला खनिज अधिकारी मनीष पालीवाल ने बताया कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री के साथ मीटिंग में सीएम ने आदेश दिया था कि जो कोयला खदानें बंद हो गई हैं या फिर शिथिल हो गई हैं, उन्हें वापस लेकर उस जमीन का उपयोग जनहित के काम के लिए किया जाए.
मुख्यमंत्री से मीटिंग के बाद जिला प्रशासन ने WCL को नोटिस जारी कर बंद और शिथिल खदानों की जानकारी मांगी थी. जिसके बाद डब्ल्यूसीएल ने पेंच और कन्हान इलाके में केवल 73 खदानों को बंद बताया था. इसमें से 53 खदानों को शिथिल करार दिया गया है.