मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

WCL की बंद पड़ी 53 कोयला खदानों की लीज होगी निरस्त, जनहित के उपयोग में लाई जाएगी जमीन - District Mineral Officer Manish Paliwal

छिंदवाड़ा में जिला प्रशासन अब शिथिल पड़ी 53 कोयला खदनों की लीज निरस्त करने का मना बना रहा है. प्रशासन के मुताबिक पेंच और कन्हान इलाके में WCL की शिथिल खदानों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, लेकिन मियाद खत्म होने के बाद भी जवाब नहीं आया है.

53 कोयला खदान पर चलेगी कैची

By

Published : May 17, 2019, 1:33 PM IST


छिंदवाड़ा। जिला प्रशासन WCL की पेंच और कन्हान इलाके में 53 शिथिल कोयला खदानों पर कार्रवाई करते हुए लीज निरस्त करेगा. जिला खनिज अधिकारी मनीष पालीवाल ने बताया कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री के साथ मीटिंग में सीएम ने आदेश दिया था कि जो कोयला खदानें बंद हो गई हैं या फिर शिथिल हो गई हैं, उन्हें वापस लेकर उस जमीन का उपयोग जनहित के काम के लिए किया जाए.

53 कोयला खदान पर चलेगी कैची

मुख्यमंत्री से मीटिंग के बाद जिला प्रशासन ने WCL को नोटिस जारी कर बंद और शिथिल खदानों की जानकारी मांगी थी. जिसके बाद डब्ल्यूसीएल ने पेंच और कन्हान इलाके में केवल 73 खदानों को बंद बताया था. इसमें से 53 खदानों को शिथिल करार दिया गया है.

पेंच की 30 और कन्हान की 23 खदानों पर कार्रवाई

खनिज विभाग के मुताबिक जिला प्रशासन ने पेंच एरिया की और कन्हान की 23 खदानों के मामले में बेगोली प्रबंधन को अंतिम कारण बताओ नोटिस जारी किया था, जिसमें कन्हान इलाके की खदानों से जवाब तो आया है, लेकिन पेंच ने अभी तक इसका कोई जवाब नहीं दिया है. कारण बताओ नोटिस की मियाद खत्म हो जाने के बाद अब जिला प्रशासन 53 खदानों को खनिज रियायत नियम के तहत राज्य शासन को खदानें लैप्स करने का प्रस्ताव भेजागा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details