मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हलक सुखा देने वाली गर्मी ने किया जीना मुहाल, तपती धूम में ड्यूटी कर रही पुलिस - कोरोना न्यूज

छिंदवाड़ा में प्रचंड गर्मी कहर बरपा रही है, जिले में इस साल का सबसे तेज गर्मी के साथ तापमान 45 डिग्री तक जा चुका है. मौसम विभाग ने 31 मई के बाद तापमान में गिरावट की संभावना जताई है.

5 degrees Celsius maximum temperature recorded in Chhindwara
प्रचंड गर्मी का कहर

By

Published : May 29, 2020, 3:35 PM IST

Updated : May 29, 2020, 4:41 PM IST

छिंदवाड़ा। गर्मी के कारण छिंदवाड़ा के लोग काफी परेशान हैं वहीं मौसम वैज्ञानिक की माने तो 31 तारीख को मौसम में बदलाव आने के कारण बारिश होने की संभावना है. बारिश के बाद दो-तीन डिग्री पारा गिरने की उम्मीद जताई जा रही है, जिससे छिंदवाड़ा जिलेवासियों को तेज गर्मी से राहत मिल सकेगी. फिलहाल शहर का सबसे अधिक तापमान 45 डिग्री नोट किया गया है.

हलक सुखा देने वाली गर्मी

छिंदवाड़ा में प्रचंड गर्मी कहर बरपा रही है, जिले में इस साल का सबसे तेज गर्मी के साथ तापमान 45 डिग्री तक जा चुका है. वहीं मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो एक-दो दिनों में टेंपरेचर में कुछ गिरावट आएगी. 31 तारीख को बारिश की संभावना भी बता रहे हैं.

गर्मी के कारण सड़कों पर पसरा सन्नाटा

कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते लगातार सड़कों पर धूप में ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मचारी भी गर्मी से परेशान हैं. पुलिसकर्मी दोपहर के समय में गर्म हवाएं और लू के बीच अपनी ड्यूटी कर रहे हैं, सड़कों पर दोपहर के समय आवागमन भी काफी कम दिखाई दे रहा है. लोग गमछे के बिना घरों से नहीं निकल रहे हैं.

Last Updated : May 29, 2020, 4:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details