छिंदवाड़ा। जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ते जा रहा है, गुरुवार को यहां कोरोना के 75 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं, 42 संक्रमित मृतकों का कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया गया, लेकिन सरकारी आंकड़ों में महज 2 व्यक्ति की कोरोना से मौत दिखाई गई है.
एक्टिव मरीजों की संख्य़ा 569
दरअसल, 75 नए संक्रमित मरीज मिलने के साथ ही यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 569 हो गई है, तो वहीं सरकारी आंकड़ों के हिसाब से दो मौत कोविड से हुई हैं, लेकिन शहर के श्मशान घाटों में 42 लोगों का कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया गया है. जिनमें परतला के मोक्षधाम में 27 लोगों का और 12 लोंगो का नागपुर रोड के श्मशान घाट में तो वहीं कब्रिस्तान में 3 लोगों का अंतिम संस्कार किया गया है.
शिशु वार्ड भी कोविड वार्ड में तब्दील
वहीं जिला अस्पताल में 400 बिस्तरों का कोविड आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. इसके अलावा शिशु वार्ड को भी कोविड वार्ड में तब्दील कर दिया गया है. लेकिन फिर भी मरीज अधिक होने की चलते जगह नहीं मिल रही है. आलम ये हैं कि मरीज जमीन में लेटकर इलाज कराने को मजबूर हैं. शिशु वार्ड में सेंटर ऑक्सीजन लाइन नहीं होने की वजह से मरीज घरों से ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर पहुंच रहे हैं, तो गर्मी के चलते कूलर और पंखे भी मरीज साथ लेकर जा रहे हैं.
139 मरीजों ने कोरोना को दी मात
भले ही हर दिन छिंदवाड़ा जिले से कोरोना संक्रमण की भयावहता की खबर सामने आ रही है, लेकिन गुरुवार को जिले में एक राहत देने वाली खबर भी निकलकर आई. गुरुवार को शाम तक छिंदवाड़ा जिले में 139 लोग सरकारी अस्पताल से कोरोना को मात देकर घर लौटे.