मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा में टवेरा और ट्रक की जबरदस्त भिड़ंत, 4 लोगों ने मौके पर तोड़ा दम - छिंदवाड़ा सड़क दुर्घटना

रविवार तड़के पांढुर्णा तहसील के तिगांव मोहिघाट पर ट्रक और टवेरा की जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. (road accident in chhindwara)

Chhindwara road accident
छिंदवाड़ा सड़क दुर्घटना

By

Published : Jan 16, 2022, 12:49 PM IST

छिन्दवाड़ा। तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन जिले में सड़क दुर्घटनाओं (road accident in chhindwara) के मामले सामने आ रहे हैं. रविवार तड़के पांढुर्णा तहसील के तिगांव मोहिघाट पर ट्रक और टवेरा की जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

कैंसर की दवा लेकर जा रहे थे वापस
पुलिस ने बताया कि सभी राजस्थान से कैंसर की दवाई लेकर वापस नागपुर (4 died in chhindwara road accident) जा रहे थे. तभी ट्रक और टवेरा की भिड़ंत हो गई. इस दौरान बय्या बाई पति हरिदास नंदनवार यादव (56), महेश पुत्र हरीदास नंदनवार (29), प्रमोद दशरथ (20), अर्चना गणेश (35) की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं तीन अन्य लोग घायल हो गए हैं.

दुनिया को सबसे अधिक शावक देने वाली बाघिन का निधन, 16 की उम्र में ली अंतिम सांस

घायलों में शैलेश हरिदास नंदनवार (28), गणेश वासुदेव खापरे (37) और ड्राइवर ज्ञानेश्वर जाम्बुलकर शामिल हैं. हादसा रविवार तड़के ढाई बजे हुआ. घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details