छिन्दवाड़ा। तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन जिले में सड़क दुर्घटनाओं (road accident in chhindwara) के मामले सामने आ रहे हैं. रविवार तड़के पांढुर्णा तहसील के तिगांव मोहिघाट पर ट्रक और टवेरा की जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
कैंसर की दवा लेकर जा रहे थे वापस
पुलिस ने बताया कि सभी राजस्थान से कैंसर की दवाई लेकर वापस नागपुर (4 died in chhindwara road accident) जा रहे थे. तभी ट्रक और टवेरा की भिड़ंत हो गई. इस दौरान बय्या बाई पति हरिदास नंदनवार यादव (56), महेश पुत्र हरीदास नंदनवार (29), प्रमोद दशरथ (20), अर्चना गणेश (35) की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं तीन अन्य लोग घायल हो गए हैं.