छिंदवाड़ा। पांढुर्णां पुलिस ने आईपीएल के मैचों पर सट्टा लगाने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. छापामार कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौक से 23 हजार रुपए नगद और ऑनलाइन सट्टे में उपयोग में आने वाले 6 मोबाइल और एक एलसीडी जब्त की है.
IPL के मैचों पर ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, 6 मोबाइल समेत LCD जब्त - online betting on IPL matche
छिंदवाड़ा जिले की पांढुर्णा पुलिस ने आईपीएल के मैचों पर ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले चार आरोपियों को दबोचा है. उनके पास से 6 मोबाइल और नगदी भी जब्त की गई है. पढ़िए पूरी खबर..
ऑनलाइन आईपीएल सट्टे में 4 आरोपी गिरफ्तार
थाना प्रभारी संजीव त्रिपाठी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर ऑनलाइन आईपीएल सट्टे का संचालन कर रहे गुरुनानक वार्ड निवासी कपिल बत्रा, गुरुदेव वार्ड निवासी रामदास किसना कोरडे, सचिन मोतीराम घोड़े और एमपीईबी कॉलोनी निवासी मुस्ताक शेख को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने मौक से ऑनलाइन आईपीएल सट्टे में उपयोग में आने वाली एक एलसीडी टीवी, 6 मोबाइल और 23 हजार 500 नगद राशि जब्त की है.