छिंदवाड़ा। जिले में पिछले दिनों से समर्थन मूल्य पर गेहूं का उपार्जन जारी है. किसान एसएमएस मिलने के बाद खरीदी केंद्र तक पहुंच रहे हैं. बता दें कि जिले में 105 केन्द्रों पर खरीदी की जा रही है. अपर कलेक्टर ने बताया कि समर्थन मूल्य 1925 रुपए पर किसानों का गेहूं खरीदा जा रहा है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और व्यवस्थाओं का ध्यान रखा गया है. जिले में 39 हजार किसानों ने पंजीयन किया है.
छिंदवाड़ा जिले में बनाए गए 105 खरीदी केन्द्र, 39 हजार किसानों ने कराया रजिस्ट्रेशन
छिंदवाड़ा जिले में भी अब सभी केंद्रों पर गेहूं की खरीदी शुरू हो गई है. खरीदी के दौरान केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया जा रहा है.
दरअसल छिंदवाड़ा जिले में गेहूं की फसल कटाई लगभग पूरी हो चुकी है. अब गेंहू बेचने के लिए सरकार द्वारा बनाई गई योजना के अनुसार किसानों को एसएमएस आने लग गए हैं. एक दिन में 5 से 6 किसानों को एसएमएस किया जाता है, ताकि वही किसान केन्द्रों पर पहुंचे और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन हो सके. अपर कलेक्टर राजेश बाथम ने बताया कि गेहूं खरीदी में किसानों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो, इसका ध्यान रखा जा रहा है. साथ ही सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखा जाए इसकी व्यवस्था की गई है. जिलेभर में 39 हजार किसानों का पंजीयन किया गया है. वहीं इन किसानों का गेहूं खरीदने के लिए 105 केंद्र बनाए गए हैं, किसानों के गेहूं को खरीदने के लिए 1925 रुपए का मूल्य तय किया गया है.