मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

परासिया तामिया मार्ग पर मृत अवस्था में पाए गए 30 मवेशी, गौ वंश तस्कर पर शक - पुलिस

छिंदवाड़ा तामिया परासिया मार्ग पर 30 मवेशी मृत अवस्था में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरु कर दी है.

30-cattle-found-dead-on-parasia-tamia-route-in-chhindwara
परासिया तामिया मार्ग पर मृत अवस्था में पाए गए 30 मवेशी

By

Published : Feb 24, 2020, 1:35 AM IST

छिंदवाड़ा। तामिया परासिया मार्ग पर 30 मवेशी मृत अवस्था में पाए गए हैं. गौ वंश तस्करी के संदेह के आधार पर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है. मौके पर पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई कर मृत मवेशियों का अंतिम संस्कार कर दिया.

परासिया तामिया मार्ग पर मृत अवस्था में पाए गए 30 मवेशी

छिंदवाड़ा के तामियां थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लहगडुआ स्टॉप डेम के समिति के पास 30 मृत मवेशी मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. बड़ी संख्या में मिले मृत मवेशियों की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची पंचनामा की कारवाई कर मवेशियों को पोस्टमार्टम करवाया. इसके बाद मृत मवेशियों का अंतिम संस्कार किया गया.

इतने सारे मृत पाए गए मवेशियों का एक जगह मिलना गौवंश तस्करों पर साफ इशारा करता है. हालांकि पुलिस जांच से पहले कुछ भी कहने से इंकार कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details