छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्णा में प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना के तहत मिलने वाले 10 हजार रुपए के लोन को 255 हितग्राहियों ने लेने से इनकार कर दिया है. वहीं 24 लोगों ने अपने मोबाइल बंद कर लिए हैं.
लॉकडाउन में फुटपाथ पर व्यापार करने वाले छोटे दुकानदारों का व्यवसाय बुरी तरह प्रभावित हुआ. इन दुकानदारों के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैंकों के माध्यम से 10 हजार का लोन देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया है. जिसको लेकर पांढुर्णा क्षेत्र में ऐसे 902 हितग्राही हैं, जिन्हें अलग-अलग बैंकों ने 10 हजार का लोन प्रदान किया गया है, उन्होंने अपना व्यवसाय भी शुरू कर दिया हैं, लेकिन 255 ऐसे हितग्राही हैं, जिन्होंने बैंकों से लोन लेने से ही इनकार कर दिया, साथ ही लिखित रूप से कार्यालय को इसकी सूचना भी दे दी है. वहीं 24 ऐसे हितग्राही हैं, जिनके मोबाइल बंद हैं.