मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा में एक ही परिवार के 27 सदस्य कोरोना पॉजिटिव, अब तक 204 संक्रमित - Chhindwara Corona News

छिंदवाड़ा जिले में कोरोना मरीजों के बढ़ने का सिलसिला जारी है, लेकिन परासिया क्षेत्र में अब तक सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं.

Chhindwara News
Chhindwara News

By

Published : Aug 5, 2020, 12:11 PM IST

Updated : Aug 5, 2020, 12:54 PM IST

छिंदवाड़ा। जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. छिंदवाड़ा जिले के परासिया में कोरोना वायरस से कोहराम मचा है. मंगलवार को फिर यहां दो महिलाएं पॉजिटिव मिली हैं, अब तक यहां बढ़कर कुल 47 मरीज हो चुके हैं, जोकि जिले के किसी भी ब्लाक की तुलना में सबसे अधिक है. जिले में अब तक कुल 204 मरीज मिले हैं, परासिया में खास बात ये है कि 47 में से 33 मरीज सिर्फ दो परिवार के हैं, इसमें एक परिवार के 27 और दूसरे परिवार के 6 मरीज हैं, परिवारों की यह चेन लगातार बढ़ती जा रही है.

वही कोरोना अब जिला जेल में भी पहुंच चुका है, जिला जेल में मिले कोरोना संक्रमित के कॉन्टैक्ट में आने वाले परिवार के सदस्यों की ट्रू नॉट से जांच कराई गई थी, स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार देर शाम संक्रमित युवक की पत्नी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है, उसके साथ जेल में बंद तीन युवकों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. हालांकि, त्योहार के मद्देनजर जिला प्रशासन ने भी लगातार चार दिनों का लॉकडाउन रखा था जो आज से खुल गया है.

Last Updated : Aug 5, 2020, 12:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details