छिंदवाड़ा।कोरोना कर्फ्यू के खत्म होने के बाद शुरु हुई अनलॉक प्रकिया के दौरान छिंदवाड़ा में केवल 10% बसों का ही संचालन शुरु हो पाया है. जिले में 200 बसों के संचालन के सबंध में आरटीओ अधिकारी को फॉर्म भेजे गए हैं ताकि जिले के लोगों को यातायात संबंधी कोई समस्या न हो.
- सरकार से 3 माह का टैक्स माफ करने की मांग
कोरोना कर्फ्यू के दौरान जिले के बस संचालकों की आर्थिक स्थिति दयनीय बनी हुई है. लिहाजा बस संचालकों ने सरकार से 3 माह का टैक्स माफ करने की मांग की है. बस संचालकों के मुताबिक, छिदवाड़ा में इस वक्त कुछ बसों का संचालन तो हो रहा हैं, लेकिन इन्हें यात्री नहीं मिल पा रहे हैं. जिसके कारण डीजल का खर्चा भी निकालना काफी मुश्किल हो गया है. यात्री भी कोरोना संक्रमण के चलते सामूहिक रूप से परिवहन करने से परहेज कर रहे हैं.