छिंदवाड़ा।जिला कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में छह निजी अस्पताल संचालक के डॉक्टर के साथ बैठक की है. मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से दिए गए निर्देश के बाद यह बैठक हुई. जिसमें कोरोना मरीजों को थोड़ी रियायत देने पर सहमति बनी है. बैठक में यह फैसला हुआ है कि आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए छह निजी अस्पतालों में 20 प्रतिशत बेड रिजर्व रखे जाएंगे. इन निजी अस्पतालों की जिम्मेदारी नोडल अधिकारी और आयुष्मान कार्ड बनाने वाले अधिकारी को सौंपी गई है. जहां पात्र हितग्राही के कार्ड नहीं होने पर तुरंत कार्ड भी बनाए जाएंगे. महज 3 दिन में अंदर यहां आयुष्मान कार्ड बनकर तैयार हो जाएगा.
आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए रिजर्व रहेंगे 20% बेड
छिंदवाड़ा जिले में कोरोना वायरस संक्रमण अपने पैर पसार चुका है. वहीं मध्य प्रदेश शासन के निर्देश अनुसार जिला कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में 6 निजी अस्पतालों के डॉक्टर के साथ बैठक की. जिसमें यह तय हुआ है कि अब आयुष्मान कार्डधारकों के लिए अस्पताल में 20 प्रतिशत बेड आरक्षित रखना पड़ेगा. जिसका भुगतान शासन की तरफ से निर्धारित दरों पर किया जाएगाा. यानि कि हितग्राहियों को किसी प्रकार का भुगतान नहीं करना होगा.
यह 6 अस्पतालों में मिलेगी व्यवस्था
- लाईफ केयर हॉस्पिटल, छिंदवाड़ा
- सोनारे हॉस्पिटल, छिंदवाड़ा
- बिंद्रा हॉस्पिटल, छिंदवाड़ा
- बालाजी हॉस्पिटल, छिंदवाड़ा
- आरोग्य हॉस्पिटल, छिंदवाड़ा
- आनंद हॉस्पिटल, छिंदवाड़ा