मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना वैक्सीन को लेकर युवाओं में दिखा उत्साह - वैक्सीनेशन सेंटर

छिंदवाड़ा जिले में आज 18 साल से अधिक आयु वाले लोगों को वैक्सीन लग रहा हैं. वैक्सीन लगवाने के बाद लोगों के चेहरों पर खुशी देखने को मिल रही हैं.

Corona vaccination
कोरोना वैक्सीन

By

Published : May 5, 2021, 7:19 PM IST

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश में 18 से 44 साल तक के लोगों के लिए टीकाकरण आज से शुरू हो गया हैं. एकता पार्क के सामने स्थित विश्राम गृह में भी टीका लगवाने के लिए बड़ी संख्या में लोग वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचे. वैक्सीन लगवाने के बाद लोगों ने खुशी जाहिर की.

कोरोना वैक्सीन
वैक्सीन का डोज लगवाने पहुंचे लोगवैक्सीनेशन सेंटर पर 18 साल से 44 साल तक के लोग टीका लगवाने पहुंचे. सुबह करीब 10 बजे से लोगों की लंबी लाइन लगी रही. वहीं आज पहले दिन लगभग 100 लोगों को टीका लगाया जा रहा हैं.
कोरोना वैक्सीन
कोरोना वैक्सीन को लेकर युवाओं में दिखा उत्साह

कोरोना वैक्सीन को लेकर युवाओं में उत्साह, अपनी बारी का कर रहे इंतजार

लोगों ने खुशी जाहिर की
आज से 18 साल से 44 साल तक के सभी लोगों का वैक्सीनेशन शुरू हो गया हैं. जैसे-जैसे लोग वैक्सीन लगवा रहे हैं, वैसे-वैसे उनके चेहरों पर खुशी देखने को मिल रही हैं. वैक्सीन लगवा रहे लोगों ने अपील की है कि ऑनलाइन अप्लाई कर रजिस्ट्रेशन कराएं. वैक्सीन अवश्य लगवाएंं, जिससे कोविड-19 संक्रमण देश-दुनिया से खत्म हो सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details