मध्य प्रदेश

madhya pradesh

पूर्व CM के गृह जिले छिंदवाड़ा में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या

By

Published : Jul 31, 2020, 1:42 AM IST

हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक गुरुवार को छिंदवाड़ा में कोरोना के 18 नए मामले सामने आए हैं. जिससे अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 164 हो चुकी है. जबकि कोरोना से अब तक 2 लोगों की मौत हो चुकी है.

concept image
सांकेतिक चित्र

छिंदवाड़ा। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह जिले छिंदवाड़ा में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं. हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक गुरुवार को छिंदवाड़ा में कोरोना के 18 नए मामले सामने आए हैं. जिससे जिले में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 164 हो चुकी है. वहीं संक्रमण के चलते दो लोग अपनी जान भी गवा चुके हैं. वहीं 68 मरीजों का इलाज जारी है. इसके साथ ही 96 मरीज स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं. कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने छिंदवाड़ा में 4 दिन का लॉकडाउन लगाया है. ये लॉकडाउन एक अगस्त से लेकर 4 अगस्त तक रहेगा.

छिंदवाड़ा में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा एहतियातन कई कदम उठाए जा रहे हैं. छिंदवाड़ा इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल कॉलेज में कोरोना वायरस की टेस्टिंग की जा रही है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर ने 1 अगस्त से 4 अगस्त तक पहले ही लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. वहीं दुकानों के खुलने के समय में भी बदलाव करते हुए रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन रखा है.

मध्यप्रदेश में 30 हजार के पार आंकड़ा

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, पूरे प्रदेश में गुरुवार को नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इसके साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 30,968 हो गई है. वहीं प्रदेश में गुरुवार को 13 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 857 हो गया है. 723 संक्रमित मरीज गुरुवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 21,657 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 8,454 मामले एक्टिव हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details