छिंदवाड़ा। जिले में कोरोना वायरस संक्रमण बीमारी की रोकथाम एवं बचाव हेतु जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं. राज्य स्तरीय जारी किए गए दिशा निर्देशों का पालन विभाग द्वारा किया जा रहा है. जिसको लेकर कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी छिंदवाड़ा द्वारा मीडिया बुलेटिन जारी किया गया.
छिंदवाड़ा में कोरोना संक्रमण के 17 नए मामले आए सामने, मरीजों की संख्या हुई 318 - Chhindwara police
छिंदवाड़ा में कोरोना का कहर जारी है. जिले में पिछले 24 घंटों के अंदर 17 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.
![छिंदवाड़ा में कोरोना संक्रमण के 17 नए मामले आए सामने, मरीजों की संख्या हुई 318 17-new-patients-arrived-in-the-district-in-24-hours](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10:16:19:1597682779-mp-chh-02-corona-marij-raw-7204291-17082020214724-1708f-03386-160.jpg)
छिंदवाड़ा में कोरोना का कहर
छिंदवाड़ा में कुल कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 318 पहुंच गई है उसमें से अभी तक कुल 210 लोग ठीक हो चुके हैं. जिले में कोरोना वायरस से 3 लोगों की मृत्यु हो चुकी है और बाकी 105 कोरोना वायरस मरीजों का इलाज जारी है. जिले के छिंदवाड़ा इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल कॉलेज में कोरोना वायरस की टेस्टिंग की जा रही है.