छिंदवाड़ा।एक जुलाई से कलेक्टर सौरभ सुमन ने रेत के अवैध खनन पर एनजीटी के नियमों के तहत पूर्णतः प्रतिबंध लगा दिया था, इसके बावजूद सौसर क्षेत्र के खदानों से दिन-रात अवैध खनन किया जा रहा था और सड़कों पर वाहनों की कतार लग रही थी. जिस पर स्थानीय प्रशासन ने रात में रामा कोना की रोहना रेत खदान पर कार्रवाई कर एक पोकलेन सहित 17 डंपर जब्त किया है. खदान पर एडीएम दीपक कुमार वैद्य, जिला खनिज अधिकारी मनीष, स्वाति ठाकुर, एसडीओपी एसपी सिंह, थाना प्रभारी सियाराम सिंह गुर्जर सहित टीम के साथ दबिश दी. जहां से एक पोकलेन सहित 17 डंपर जब्त कर कार्रवाई की गई, ऐसे में अवैध खनन करने वाले माफिया में हड़कंप मच गया है.
अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, एक पोकलेन मशीन सहित 17 डंपर जब्त - FIR against the owners of Dunfer
स्थानीय प्रशासन ने रात में रामा कोना की रोहना रेत खदान पर कार्रवाई कर एक पोकलेन सहित 17 डंपर जब्त किया है.
रोहना खदान में लंबे समय से अवैध खनन की शिकायत ग्रामीणों ने कई बार प्रशासन को ज्ञापन और फोन के माध्यम से की थी, लेकिन अधिकारी जानकारी होने के बावजूद अनदेखी कर रहे थे. प्रशासन की कार्रवाई के अभाव में रेत माफिया रोजाना 200 से 300 डंपर रेत खनन कर महाराष्ट्र पहुंचाया जा रहा था. ऐसे में सड़कों पर डंपर की लंबी लाइन लग जाती थी.
प्रशासन ने सिर्फ 17 डंपरों पर ही कार्रवाई की, जबकि प्रशासन के पहुंचने के कुछ समय पहले 150 से अधिक वाहन कन्हान नदी के छोटे पुलिया पर लाइन में खड़े थे. ओवर लोड वाहन रोजाना सड़कों से गुजरते हैं. कई वाहन तो एसडीएम कार्यलय के सामने से ही महाराष्ट्र जाते हैं, ऐसे में प्रशासन ने नाम मात्र की कार्रवाई की है. थाना प्रभारी ने बताया कि संयुक्त प्रशासन की कार्रवाई में एक पोकलेन मशीन सहित 17 डंपरों को जब्त कर उनके मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.