मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किसानों की शिकायत पर प्रशासन की कार्रवाई, 1500 बोरी यूरिया जब्त, गोदाम सील - Chhindwara SDM

छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव विकास खण्ड में यूरिया की कालाबाजारी की शिकायत मिलने पर अधिकारियों ने छापेमारी कर 1500 बोरी यूरिया जब्त किया है.

urea seized
यूरिया की बोरी जब्त

By

Published : Jul 13, 2020, 12:08 PM IST

Updated : Jul 13, 2020, 1:55 PM IST

छिंदवाड़ा। जिले के जुन्नारदेव विकास खण्ड में यूरिया का संकट देखा जा रहा है. जहां विक्रेता यूरिया की कालाबाजारी कर महंगे दामों पर बेच रहे हैं. जिसे देखते हुए ग्रामीणों ने इसकी शिकायत एसडीएम मधुवंत राव धुर्वे से की है. जिसके बाद एसडीएम और तहसीलदार कमलेश राम नीरज के नेतृत्व में कृषि विभाग के अधिकारियों ने समीपवर्ती नवेगांव के दो गोडाउन का औचक निरीक्षण कर कार्रवाई की.

1500 बोरी यूरिया जब्त

टीम ने नवेगांव क्षेत्र के दो बड़े खाद जमाखोर और पहले से इस क्षेत्र में कालाबाजारी करने वाले अग्रवाल और साहू के गोदाम पर कार्रवाई की, जहां से करीब 1500 बोरी यूरिया जब्त किया गया है. साथ ही गोदाम को सील कर दिया गया है.

इस कार्रवाई में कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दोनों ही गोदाम संचालकों के खिलाफ कालाबाजारी के आरोप में थाने में मामला दर्ज कराया गया है. जिनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jul 13, 2020, 1:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details