छिंदवाड़ा। जिले के जुन्नारदेव विकास खण्ड में यूरिया का संकट देखा जा रहा है. जहां विक्रेता यूरिया की कालाबाजारी कर महंगे दामों पर बेच रहे हैं. जिसे देखते हुए ग्रामीणों ने इसकी शिकायत एसडीएम मधुवंत राव धुर्वे से की है. जिसके बाद एसडीएम और तहसीलदार कमलेश राम नीरज के नेतृत्व में कृषि विभाग के अधिकारियों ने समीपवर्ती नवेगांव के दो गोडाउन का औचक निरीक्षण कर कार्रवाई की.
किसानों की शिकायत पर प्रशासन की कार्रवाई, 1500 बोरी यूरिया जब्त, गोदाम सील - Chhindwara SDM
छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव विकास खण्ड में यूरिया की कालाबाजारी की शिकायत मिलने पर अधिकारियों ने छापेमारी कर 1500 बोरी यूरिया जब्त किया है.
यूरिया की बोरी जब्त
टीम ने नवेगांव क्षेत्र के दो बड़े खाद जमाखोर और पहले से इस क्षेत्र में कालाबाजारी करने वाले अग्रवाल और साहू के गोदाम पर कार्रवाई की, जहां से करीब 1500 बोरी यूरिया जब्त किया गया है. साथ ही गोदाम को सील कर दिया गया है.
इस कार्रवाई में कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दोनों ही गोदाम संचालकों के खिलाफ कालाबाजारी के आरोप में थाने में मामला दर्ज कराया गया है. जिनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
Last Updated : Jul 13, 2020, 1:55 PM IST