छिंदवाड़ा। जिले के पांढुर्णा में गुटखा व्यापारी के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए 15 लाख की लागत की अमानक गुटखा सामग्री जब्त की है. वहीं गोदाम को सील कर दिया गया है. पांढुर्णा के गुटखा व्यवसायी शंकर तनवानी के यहां जिला प्रशासन की टीम ने दबिश देकर 15 लाख की लागत की गुटखा सामग्री जब्त की है. साथ ही 7 संदेहास्पद सामग्री के सैम्पल प्रयोग शाला भेजे गए हैं.
अधिकारियों के मुताबिक जब्त किए गए सैम्पल पर जानकारी अंकित नही थी.
पांढुर्णा में 15 लाख की अमानक गुटखा सामग्री जब्त - जिला प्रशासन
जिला प्रशासन ने गुटखा व्यवसायी शंकर तनवानी के ठिकानों पर कार्रवाई करते हुए 15 लाख की लागत की अमानक गुटखा सामग्री जब्त की है. वहीं दुकान और गोदाम को भी सील कर दिया है.
अमानक गुटखा सामग्री जब्त
वहीं गुटखा व्यापारी शंकर तनवानी की जलाराम वार्ड, गड़खापा गोदाम और बस स्टैंड की दुकान सील कर दी गई हैं. यह कार्रवाई कलेक्टर सौरभ सुमन और पांढुर्णा SDM मेघा शर्मा के निर्देश पर तहसीलदार रत्नेश ठवरे, थाना प्रभारी गोपाल घासले, औषधि निरीक्षक विवेकानंद यादव, गुटका निरीक्षक राहुल श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारियों ने की है.