मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तीसरी मंजिल से गिरने पर 14 साल की लड़की की मौत, परिजनों ने निगम पर लगाया लापरवाही का आरोप - Municipal Corporation Chhindwara

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनी मल्टीस्टोरी के तीसरे माले से एक 14 साल की लड़की की गिरकर मौत हो गई. घटना के बाद मृतिका के परिजनों ने नगर निगम पर बिल्डिंग निर्माण में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.

14 year old girl fallen down from third floor
तीसरी मंजिल से गिरी 14 साल की लड़की

By

Published : Dec 6, 2020, 12:36 PM IST

छिंदवाड़ा। जिले के सोनपुर क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनी मल्टीस्टोरी के तीसरे माले से गिरकर एक 14 साल की लड़की की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने नगर निगम पर बिल्डिंग निर्माण में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.

मृतिका के पिता शिवराम सातनकर ने बताया कि, सोनपुर में बने मल्टीस्टोरी बिल्डिंग के बी ब्लॉक के तीसरे माले से उनकी बेटी गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई. इस दौरान उन्होंने नगर निगम पर बिल्डिंग बनाने में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कहा कि, बिल्डिंग में सही तरीके से रेलिंग नहीं लगाई गई है, जिसके चलते ये हादसा हो गया. हालांकि, इस घटना के बाद कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.

बताया जा रहा है कि, सोनपुर क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 131 फ्लैट बनाए गए हैं. सभी बिल्डिंग में छत के दरवाजे हमेशा खुले रहते हैं. इसके लिए ना तो नगर निगम ने कोई पुख्ता इंतजाम किए हैं और ना ही सुरक्षा की व्यवस्था है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details