मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा जिला जेल में मिले डेंगू के 12, टाइफाइड के 17 मरीज, स्वास्थ्य विभाग से नहीं मिली मदद

छिंदवाड़ा की जिला जेल (District Jail of Chhindwara) में डेंगू (Dengue) के 12 और टाइफाइड (Typhoid) के 17 मरीज मिले हैं. इसके बाद जेल में हड़कंप मचा हुआ है, जेल विभाग ने मदद के लिए स्वास्थ्य विभाग (Health Department) को पत्र भी लिखा है.

छिंदवाड़ा जिला जेल में मिले डेंगू के 12, टाइफाइड के 17 मरीज
छिंदवाड़ा जिला जेल में मिले डेंगू के 12, टाइफाइड के 17 मरीज

By

Published : Sep 9, 2021, 4:36 PM IST

छिंदवाड़ा। कोरोना के बाद अब डेंगू (Dengue) लोगों के लिए आफत बन गया है. छिंदवाड़ा के शहरी क्षेत्रों में डेंगू के मरीज मिलने के बाद अब डेंगू (Dengue) ने जिला जेल (District Jail) में भी दस्तक दे दी है. छिंदवाड़ा जिला जेल में अब तक डेंगू के 12 और टाइफाइड (Typhoid) के 17 केस सामने आ चुके हैं. इसके बाद जेल प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखा है.

छिंदवाड़ा जिला जेल में मिले डेंगू के 12, टाइफाइड के 17 मरीज

डेंगू के 12, टाइफाइड के 17 मरीज मिले

जिला जेल (District Jail) अधीक्षक यजुवेंद्र बाघमारे (Yajuvendra Baghmare) ने बताया कि "डेंगू का संक्रमण जिला जेल में भी फैल गया है, जिला जेल में अब तक डेंगू (Dengue) के 12 मरीज मिले हैं, जिनमें से एक की स्थिति गंभीर होने के बाद उसे जिला अस्पताल के जेल वार्ड में शिफ्ट किया गया है. जेल प्रबंधन ने वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिखा है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की तरफ से डेंगू के बचाव के लिए जेल प्रबंधन की कोई मदद नहीं की जा रही है, जबकि नगर निगम लगातार स्वास्थ सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए सफाई व्यवस्था में सहयोग कर रहा है."

डॉक्टर्स की टीम रख रही है नजर

वायरल के संक्रमण के दौर में जिला जेल में सिर्फ डेंगू (Dengue) ही नहीं टाइफाइड (Typhoid) के भी 17 मरीज मिले हैं. जेल प्रबंधन का कहना है कि जिला जेल (District Jail) में ही विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम आकर समय-समय पर कैदियों का उपचार कर रही है.

किसानों के लिए खुशखबरीः एमपी को बासमती पर मिलेगा जीआई टैग! सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मद्रास हाईकोर्ट फिर से करेगा विचार

470 की क्षमता, 725 कैदी है बंद

जिला जेल (District Jail) में 470 कैदियों की क्षमता है लेकिन फिलहाल 725 कैदी हैं, जिसमें 25 महिला कैदी भी शामिल है. क्षमता से अधिक कैदी होने के चलते संक्रमण का खतरा ज्यादा बना रहता है, क्योंकि जिस बैरक की क्षमता कम है उसमें दोगुने कैदियों को भी रखना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details