मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा में एक साथ मिले 11 कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की कुल संख्या हुई 43

छिंदवाड़ा में कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. सोमवार को 11 लोग एक साथ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस तरह कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 43 हो चुकी है पढ़िए पूरी खबर...

11 corona positives found together in Chhindwara
छिंदवाड़ा में एक साथ मिले 11 कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jun 23, 2020, 2:39 AM IST

छिन्दवाड़ा।मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना मरीजों की संख्या में दिन पर दिन लगातार इजाफा हो रहा है. सोमवार के रिपोर्ट के अनुसार एक साथ 11 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. एसडीएम अतुल सिंह ने बताया कि जबलपुर से आई जांच रिपोर्ट में 11 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से 10 लोग हर्रई के संस्थागत क्वारेंटाइन सेंटर में रखे गए थे तो वहीं एक व्यक्ति सौंसर के क्वारेंटाइन सेंटर में था. कोरोना पॉजिटिव पाए गए प्रवासी मजदूरों में से सात लोग केरल, दो दिल्ली और एक खंडवा से आया था. वहीं सौंसर में क्वारेंटाइन सेंटर में पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति चेन्नई से आए हुए थे.

छिंदवाड़ा में एक साथ मिले 11 कोरोना पॉजिटिव

जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या हुई 43

जिले में अब तक कुल 43 कोरोना पॉजिटिव मरीज हो चुके हैं. इनमें से 21 मरीज ठीक हो चुके हैं तो वहीं दो लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. फिलहाल जिले में कुल 20 एक्टिव केस हैं.

एमपी में कोरोना

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है, पूरे प्रदेश में सोमवार को 175 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 12078 हो गई है. वहीं प्रदेश में सोमवार को कोरोना संक्रमित 06 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 521 हो गया है, 200 संक्रमित मरीज सोमवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 9215 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 2342 मरीज एक्टिव हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details