छिंदवाड़ा। संडे लॉकडाउन को लेकर छिंदवाड़ा की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. पुलिस विभाग ने लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए 22 चैंकिंग पाइंट पर करीब 100 जवान तैनात किए. वहीं पुलिस का कहना है कि लॉकडाउन का पुलिस भी समर्थन कर रही है.
संडे लॉकडाउन में 20 पॉइंट पर 100 जवान तैनात, सख्ती से कराया जा रहा पालन - chhindwara latest news
छिंदवाड़ा जिले में लॉकडाउन के चलते पुलिस विभाग ने 22 जगहों पर चैंकिंग पॉइंट बनाए हैं. जिन पर करीब 100 जवान तैनात किए गए हैं.
![संडे लॉकडाउन में 20 पॉइंट पर 100 जवान तैनात, सख्ती से कराया जा रहा पालन 100 soldiers deployed at 20 points in Sunday lockdown](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8087746-769-8087746-1595155193171.jpg)
कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए मध्यप्रदेश शासन ने संडे लॉकडाउन के लिए निर्देश जारी किए हैं. छिंदवाड़ा में भी लॉकडाउन के दौरान नियमों का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. सीएसपी ने बताया कि छिंदवाड़ा में लगभग 22 पॉइंट बनाए गए हैं, जहां पर करीब 100 जवान तैनात किए गए हैं. सभी आने-जाने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है. अति आवश्यक कार्य वाले लोगों को छूट दी गई है.
सुबह के समय सिर्फ दूध वाले और पेपर वालों को छूट दी गई थी. उसके अलावा सिर्फ अति आवश्यक कार्य से जाने वाले लोगों जैसे डॉक्टर, मेडिकल स्टॉफ, पुलिस, पत्रकार को छोड़कर सभी लोग घर पर रहकर संडे लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं.