मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे 100 डायल के पायलट, ये रही वजह

29 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर 100 डायल के पायलट चले जायेंगे.

100 dial pilots will go on indefinite strike
अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे 100 डायल के पायलट

By

Published : May 26, 2021, 10:25 PM IST

छिंदवाड़ा।तीन महीने से वेतन नहीं मिलने के कारण 29 मई 2021 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हंड्रेड डायल के पायलट जायेंगे. यह सभी आर्थिक संकट से लगातार जूझ रहे हैं, लेकिन इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं हैं.


सौंपा ज्ञापन

लगभग 72 पायलट हंड्रेड डायल की गाड़ी में कार्य करते हैं. कलेक्ट्रेट परिसर में हंड्रेड डायल के पायलटों ने कलेक्टर को पुलिस अधीक्षक के नाम पर अल्टीमेटम ज्ञापन सौंपा हैं, जिसमें लिखा गया है कि अगर तीन महीने का वेतन उन्हें नहीं मिला, तो वे आगामी 29 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे.

कैसे होगा टीकाकरण, हड़ताल पर 150 से अधिक संविदाकर्मी



आर्थिक संकट का कर रहे सामना


हंड्रेड डायल के पायलट ने बताया कि उन्हें करीब तीन महीने से वेतन नहीं मिला हैं, जिससे उनके परिवार का पालन-पोषण नहीं हो पा रहा है. उन्होंने बताया कि उनके पास इस काम के अलावा कोई दूसरा काम नहीं है. उनकी आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर 28 मई तक उनका वेतन नहीं आया, तो वह सभी 29 मई से हड़ताल पर चले जायेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details