मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जिला पंचायत के सदस्यों ने CEO के खिलाफ दिया धरना, पुतला दहन करके जताया विरोध - जिला पंचायत छतरपुर

छतरपुर में जिला पंचायत के सदस्यों ने सीईओ के खिलाफ धरना-प्रदर्शन कर पुतला दहन किया.

पुतला दहन करके जताया विरोध

By

Published : Nov 2, 2019, 2:19 PM IST

Updated : Nov 2, 2019, 3:36 PM IST

छतरपुर। जिला पंचायत सीईओ की कार्यप्रणाली से नाराज जिला पंचायत अध्यक्ष और सदस्यों ने धरना-प्रदर्शन किया. इन्होंने जिला पंचायत के गेट के बाहर सीईओ हिमांशु चंद्र का पुतला दहन कर विरोध जताया.

जिला पंचायत के सदस्यों ने CEO के खिलाफ दिया धरना

जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती अनुरागी ने बताया कि सीईओ हिमांशु चंद्र उनकी सुनते नहीं हैं और किसी काम के लिए बोलने पर अभद्रतापूर्ण व्यवहार करते हैं. उन्होंने बताया कि सीईओ के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी और मुख्यमंत्री कमलनाथ बिजावर आ रहे हैं, तब सीईओ हिमांशु चंद्र की शिकायत की जाएगी. जिला पंचायत के सदस्यों ने सीईओ के साथ होने वाली सभी बैठकों का बहिष्कार करने की बात भी कही है.

जिला पंचायत सीईओ के खिलाफ कांग्रेस नेताओं का धरना प्रदेश में हावी अफसरशाही का एक उदाहरण है. इस मामले में जिला पंचायत सीईओ हिमांशु चंद्र का कहना है कि उन्होंने जिला पंचायत के अध्यक्ष के साथ किसी प्रकार की अभद्रता नहीं की है और जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं, वह निराधार हैं.

Last Updated : Nov 2, 2019, 3:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details