मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एहतियातन आइसोलेशन वार्ड में रखा गया युवक, कोरोना वायरस के नहीं हैं लक्षण: सिविल सर्जन - चीन से लौटा युवक

छतरपुर जिले के नौगांव में चीन से 20 दिन पहले वापस आए एक युवक को कोरोना वायरस की आशंका के चलते जिला अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. युवक को सिविल सर्जन ने पूरी तरह से स्वस्थ बताया है. इसके साथ ही खून का नमूना जांच के लिए सागर भेज दिया गया है, जहां से उसे पुणे भेजा जाएगा.

Youth returned from China kept in isolation ward
आइसोलेसन वार्ड में रखा गया युवक

By

Published : Feb 3, 2020, 2:53 PM IST

छतरपुर।नौगांव में चीन से 20 दिन पहले वापस आए एक युवक को कोरोना वायरस की आशंका के चलते छतरपुर के जिला अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. वहीं सिविल सर्जन ने युवक को पूरी तरह से स्वस्थ बताया है. उन्होंने कहा कि उसमें कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं हैं, फिर भी ऐहतियातन उसे आइसोलेट करके रखा गया है. इसके साथ ही खून का नमूना जांच के लिए सागर भेज दिया गया है, जहां से उसे पुणे भेजा जाएगा.

एहतियातन आइसोलेशन वार्ड में रखा गया युवक

युवक चीन में रहकर एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था. वो 20 दिन पहले वापस इंडिया आया था. उसकी दिल्ली के एयरपोर्ट पर जांच भी की गई थी, लेकिन उसमें कोरोना वायरस के किसी तरह के लक्षण नहीं पाए गए थे. इसके बाद भी एहतियातन उसे आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details