छतरपुर। गणेश विसर्जन करने गए एक युवक का अब तक सुराग नहीं लग सका है. तालाब में डूबने के बाद से ही गोताखोर और स्थानीय प्रशासन की टीम रेस्क्यू में जुटी है. पर 24 घंटे बीत जाने के बाद भी युवक सीताराम राय लापता है.
गणेश विसर्जन करने गया युवक तालाब में डूबा, 24 घंटे बाद भी नहीं लगा सुराग - young man drowned in a pond
गणेश विसर्जन के दौरान राज्य के कई जिलों में लोगों की डूबने की घटनाएं सामने आयी हैं. छतरपुर के भरगुंआ गांव में भी गणेश विसर्जन करने गया युवक लापता हो गया. जिसका 24 घंटे बीत जाने के बाद भी सुराग नहीं लगा.
तालाब में डूबा युवक
लापता युवक के साथ गणेश विसर्जन करने गए युवकों ने सीताराम को बचाने की कोशिश की थी, लेकिन वह सफल नहीं हो सके और युवक तालाब में डूब गया. घटना जिला मुख्यालय से सात किलोमीटर दूर भरगुंआ गांव की है. जहां देर रात कुछ युवक गांव के ही तालाब में गणेश मूर्ति विसर्जित करने गए थे.
मूर्ति के साथ तालाब में युवक डूब गया, उसके बाद लापता हो गया. घटना के बाद से ही ग्रामीण और जिला प्रशासन के अधिकारियों के अलावा क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला भी मौके पर पहुंचे.