मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस प्रशासन की लापरवाही से धसान नदी में डूबा युवक, प्रत्यक्षदर्शी ने खोला राज - dhansan river

नौगांव के गरौली थाना क्षेत्र से निकलने वाली धसान नदी में एक युवक डूब गया. मामले में पुलिस प्रशासन की लापरवाही सामने आयी है.

धसान नदी में डूबा युवक

By

Published : Sep 16, 2019, 11:14 AM IST

छतरपुर। राज्य के अधिकांश जिले तेज बारिश के चलते पानी-पानी हो गए हैं. छतरपुर भी इससे अछूता नहीं है. जिले में पिछले तीन दिनों से हो रही जोरदार बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं. देर रात नौगांव के गरौली थाना क्षेत्र से निकले वाली धसान नदी में एक युवक की डूबने से मौत हो गई. मामले में पुलिस प्रशासन की लापरवाही सामने आयी है.

धसान नदी में डूबा युवक

जिस रामघाट पर युवक बैठा था और फिर नदी में गिरा वहां किसी का भी जाना प्रतिबंधित है. सुरक्षा गार्ड की तैनाती के बाद भी चार युवक वहां पहुंचे, जिनमें से एक युवक नदी में गिरा और गायब हो गया. जिसका शव अब तक बरामद नहीं हो पाया है. मामले में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं.

गरौली चौकी प्रभारी का कहना है कि रामघाट पर कई रास्तों से होकर पहुंचा जा सकता है. उन्होंने सुरक्षा के लिहाज से गार्ड तैनात किए थे. इसके बाद भी चार युवक वहां कैसे पहुंचे उन्हें पता नहीं. घटना के बाद परिजनों से पुलिस को सूचना दी थी. जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया था, लेकिन अंधेरा लगते ही सर्चिंग अभियान बंद कर दिया गया.

मृतक के परिजनों ने बताया कि जिस जगह घटना हुई वहां जाने से उन्हें किसी ने नही रोका था. मौके पर सुरक्षा के लिहाज से कोई भी मौजूद नहीं था. प्रत्यदर्शी ने बताया कि वो अपने तीन दोस्तों के साथ नदी देखने गया था. इसी दौरान तभी युवक का पैर नदी में फिसल गया और जिसे बचाने रोहित पटेरिया ने नदी में छलांग लगा दी और डूब गया. परिजनों ने मांग की है कि रोहित के शव को जल्द तलाशा जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details