छतरपुर। झांसी-जबलपुर हाइवे पर एक बाइक सवार की सड़क हदासे में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक तेज गति से बाइक चला रहा था, इसी दौरान बाइक का बैलेंस बिगड़ गया और उसने अचानक अपना नियंत्रण खो दिया, जिसके बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई, इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
सड़क हादसे में हुई बाइक सवार की मौत, तेज रफ्तार ने ली जान - बाइक अनियंत्रित
झांसी-जबलपुर हाइवे पर एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई, हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
सड़क हादसे में युवक की मौत
जानकारी के मुताबिक शाम करीब साढ़े सात बजे युवक सिविल लाइन ललितपुर उत्तर प्रदेश से अपनी ससुराल पत्नी को लेने तिगोड़ा मध्य प्रदेश जा रहा था. करीब 9 बजे पेट्रोल पंप के पास ये सड़क हादसा हो गया और मौके पर ही युवक की मौत हो गई.सूचना मिलते ही उपथाना घुवारा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर शिनाख्त की गई, जिसके बाद परिजनों को सूचना दी गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया.
Last Updated : Jan 31, 2020, 8:08 PM IST