मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छतरपुर: मूर्ति विसर्जन के दौरान हादसा, तालाब में डूबने से युवक की मौत - मूर्ति विसर्जन

छतरपुर जिले में मूर्ति विसर्जन के दौरान तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई.

Youth died due to drowning in pond
ता से युवक की मौतलाब में डूबने

By

Published : Oct 26, 2020, 8:01 PM IST

छतरपुर। जिले के बिजावर अनुभाग अंतर्गत पिपट थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई, जब मूर्ति विसर्जन के दौरान पट्टन घाट तालाब में डूबने से नव युवक की मौत हो गई, जिसकी जानकारी लगते ही गांव वालों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टर मनोज पाल ने उसे मृत घोषित कर दिया. डूबने वाले युवक का नाम ब्रजेन्द्र चौरसिया था, जो पिपट का निवासी था.

पढ़ें:हलाली डैम में युवक की डूबने से मौत, होमगार्ड के जवानों ने निकाला शव

तालाब के आसपास नहीं है कोई व्यवस्था

दरअसल, कुछ युवक मूर्ति विसर्जन के लिए तालाब के पास गए हुए थे, जहां विसर्जन के दौरान पानी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. गांव वालों ने बताया कि, यह तालाब पुलिस थाने के पास स्थित है, जहां तालाब के आसपास किसी भी तरह की कोई व्यवस्था नहीं की गई है.

हर वर्ष मूर्ति विसर्जन में होने वाली घटनाओं से न तो प्रशासन जागता है और न ही व्यवस्थाएं दुरुस्त होती हैं. फिलहाल इस तरह की घटनाएं त्योहार में सामने आती रहती हैं, जिस पर रोक लगाने की काफी आवश्यकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details