छतरपुर।नौगांव थाना क्षेत्र में एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद हुआ है, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी - Chhatarpur police
जिले में एक युवक का संदिग्ध हालत में शव बरामद हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
कॉन्सेप्ट इमेज
पत्नी और पड़ोसी की हत्या कर आरोपी फरार, दोनों को चाकूओं से गोदा
पुलिस ने बताया कि युवक पिछले 24 घंटे से लापता था, जिसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी. इस दौरान युवक का शव पड़ोसी के आंगन में मिला. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर युवक की मौत किन कारणों से हुई है.