छतरपुर।जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों की शहादत पर युवा कांग्रेस ने 14 फरवरी को ब्लैक डे के रूप में मनाया. युवा कांग्रेस राजनगर विधानसभा अध्यक्ष गौरव सिंह बघेल के निर्देशन पर नगर अध्यक्ष ऋषभ सिंह के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी. कैंडल मार्च राजनगर सत्ती की मड़िया से न्यायालय तक निकाली गई. न्यायालय के सामने कैंडल रखकर शहीदों को दो मिनट की श्रद्धांजलि दी गई.
पुलवामा में शहीद हुए जवानों को कैंडल मार्च निकालकर युवा कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि - आतंकी हमले में शहीद जवानों की शहादत
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों की शहादत पर युवा कांग्रेस ने 14 फरवरी को ब्लैक डे के रूप में मनाया.
शहीदों की याद में निकाला कैंडल मार्च
इस अवसर पर युवा कांग्रेस राजनगर विधानसभा अध्यक्ष गौरव सिंह बघेल कहा कि भारत के इतिहास में यह दिवस अमर शहीदों की शहादत के दिन से जाना जाना चाहिए और हम और हमारा पूरा देश शहीदों के परिवार और सैनिकों के साथ है और उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खडे़ हैं.