मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जापान में नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से एक लाखों की ठगी, जांच में जुटी पुलिस - Khajuraho police station, Chhatarpur

बुंदेलखंड की हृदय स्थली तथा विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी खजुराहो के दिनेश मिश्रा लंबे समय से जापान में निवासरत हैं और आरोपी द्वारा खजुराहो के युवाओं से रुपए लेकर जापान में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लगभग लाखों रुपए लेकर चंपत हो गया.

नौकरी के नाम पर ठगी

By

Published : Sep 25, 2019, 3:52 PM IST

Updated : Sep 26, 2019, 9:40 AM IST

छतरपुर। अभी तक आपने पंजाब हरियाणा जैसे राज्यों में कबूतर बाजों के कई कारनामें सुने होंगे, लेकिन अब एक नया मामला बुंदेलखंड की हृदय स्थली और विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी खजुराहो से आया है. यहां एक युवक, अपने पड़ोस में रहने वाले कुछ युवकों से जापान में नौकरी लगाने के नाम लगभग लाखों रुपये लेकर फरार हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है.

नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी

फरियादी ने बताया कि रुपये लेने के बाद आरोपी को फोन लगाया गया लेकिन वह फोन नहीं उठा रहा है. जिसके बाद फरियादी ने खजुराहो थाना में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है.

खजुराहो थाना टीआई राजेंद्र सिंह बागरी ने बताया कि आरोपी, कुछ युवकों से रुपये के नाम पर पैसे ठगे है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है.

Last Updated : Sep 26, 2019, 9:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details