छतरपुर। जिले के महाराजपुर थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद के चलते एक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिसके युवक को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है. वहीं मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जमीनी विवाद में युवक पर धारदार हथियार से हमला, जांच में जुटी पुलिस
छतरपुर जिले के महाराजपुर क्षेत्र में एक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिसे गंभीर चोंटे आई है. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दरअसल महाराजपुर थाना क्षेत्र के नाथपुर निवासी बबलू रेकवार किसी काम से जा रहा था, तभी रास्ते में वृंदावन पटेल का भाई अंतू पटेल से उसका जमीनी विवाद के चलते झगड़ा हो गया. मामूली बात पर शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि अंतू पटेल ने बबलू पर फरसे से हमला कर दिया. जिससे उसके सिर में गंभीर चोंटे आई है. घटना की जानकारी लगते ही ग्रामीणों ने घायल को महाराजपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंन्द्र में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार जारी है. वहीं घायल के भाई की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.