मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

युवक के साथ मारपीट और हवाई फायरिंग की घटना सीसीटीवी में कैद, पुलिस के पास नहीं पहुंचा कोई फरियादी

छतरपुर जिले में दो घटनाएं सीसीटीवी में कैद हुई हैं. हालांकि दोनों ही मामलों में किसी ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है. हालांकि घटनास्थल वाले मोहल्ले में रहने वाले एक शख्स ने शिकायत आवेदन देते हुए कार्रवाई की मांग की है.

youth-and-air-firing-incident-in-chhatarpur
युवक के साथ मारपीट और हवाई फायरिंग की घटना

By

Published : Sep 14, 2020, 9:34 PM IST

छतरपुर। शहर कोतवाली अंतर्गत बसारी दरवाजे के पास दो अलग-अलग घटनाएं सामने आई है. दोनों की घटनाएं सीसीटीवी में कैद हो गई हैं. पहली घटना में आरोपी एक युवक को मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं, तो दूसरी घटना हवाई फायरिंग और पत्थरबाजी की है. हालांकि दोनों ही घटनाओं में किसी ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है.

युवक के साथ मारपीट और हवाई फायरिंग की घटना

पहली घटना बसारी दरवाजे मोहल्ले की है, जहां आरोपी एक युवक को मारपीट करते हुए जबरन उसे अपनी बाइक पर ले जाने का प्रयास कर रहे हैं. वहीं युवक जब बाइक पर नहीं बैठता है, तो उसके साथ जमकर मारपीट की जाती है. यह सारी घटना पास में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.


दूसरी घटना भी बसारी दरवाजे मोहल्ले की ही है. जहां देर रात नकाब पहने आए युवकों ने एक घर के सामने फायरिंग की, उसके बाद पत्थरबाजी की घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए. यह दोनों घटना मोहल्ले में लगे एक सीसीटीवी में कैद हुई है. इससे आशंका जताई जा रही है कि दोनों ही मामलों के तार एक दूसरे से जुड़े हो सकते हैं.

बता दें कि दोनों ही मामलों में कोई भी फरियादी थाने नहीं पहुंचा और ना ही कोई मामला दर्ज कराया है. हालांकि गोलीबारी के मामले में पड़ोस में ही रहने वाले अन्य लोगों ने थाना कोतवाली में एक शिकायत की है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. हैरानी की बात यह है कि दोनों ही घटनाएं गंभीर हैं और सीसीटीवी में कैद भी हुई हैं. बावजूद इसके ना तो कोई फरियादी सामने आया है और ना ही पुलिस अपराधियों तक पहुंच पाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details